मप्र में जनपद अध्यक्ष पदो के नतीजे घोषित हुए. बीजेपी-कांग्रेस में ठनी. बीजेपी का दावा- 170 जनपदों में 121 भाजपा समर्थक, कांग्रेस 43, 2 गौंडवाना गणतंत्र पार्टी, 4 निर्दलीय जीते, कांग्रेस का पलटवार- भ्रमित कर रहे भाजपाई
विदिशा जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही निर्विरोध घोषित हुए दोनो ही पद भाजपा के पाले में है. वीर सिंह रघुवंशी जनपद अध्यक्ष बने तो खेमलता यादव जनपद उपाध्यक्ष बनी है.
बासौदा जनपद पंचायत पर काग्रेंस का कब्जा. काग्रेंस की नीतू दीपेंद्र रघुवंशी को 13 वोट मिले तो वहीं भाजपा को 12 वोट मिले. एक वोट से काग्रेंस की नीतू रघुवंशी जीती.
No comments:
Post a Comment