रामनवमी का पर्व शहर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर में दो शोभायात्राए निकाली गई. पहली यात्रा रघुवंशी समाज द्वारा और दूसरी यात्रा विश्व हिंदू परिषद्-बजरंग दल ने निकाली. दोनों यात्राए का शुभारंभ नौलखी मंदिर से प्रारंभ किया गया.
![]() |
| रामनवमी चल समारोह |
समारोह में भगवान राम की आकर्षक झांकी के साथ अखाड़ो के पहलवानों ने करतब दिखाए. बाहर से आए हुए कलाकारों ने नृत्य से यात्रा में समां बांधा. शोभा यात्रा में आसपास के लोग भी शामिल हुए.



No comments:
Post a Comment