Digital Marketing

Use Digital marketing techniques to grow your business. change in your business and life with Digital Marketing services. Digital marketing is an umbrella term for all of your online marketing efforts. Businesses leverage to connect with their current and prospective customers.

Facebook Group

Monday, July 16, 2018

भगवान जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा 2018 | समाचार गंजबासौदा







देशभर में भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. 16 कलाओं से परिपूर्ण भगवान जगन्नाथ को विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है. शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा तीन अलग-अलग मार्गों से निकाली गई. पहला रथ नौलखी बेतवा घाट से, दूसरा रथयात्रा बेदनखेड़ी स्थित जग्गा मंदिर से और तीसरा रथयात्रा बरेठ रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकाली गयी. रथ में भगवान जगन्नाथ(श्रीकृष्ण) बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान थे. नेहरू चौक पहुँचने पर भगवान जगदीश स्वामी की पूजा की गई और रथ पर पुष्पवर्षा की गई. सडको पर भक्तो का भारी हुजूम उमड़ा. दिन भर मेला जैसा माहौल रहा. श्रद्धालुओं को प्रसादी-भोजन वितरण के लिए भक्तो द्वारा जगह-2 मार्गो पर काउंटर लगाए गए.



nehru chowk rath yatra









No comments:

Post a Comment