कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को नेहरू चौक पर विशाल आम सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने राज्य की बीजेपी शिवराज सरकार की नाकामियों को गिनाया. कमलनाथ रविवार दोपहर हैलीकॉप्टर से बरेठ रोड स्थित एसजीएस कॉलेज के हैलीपेड पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से नेहरू चौक स्थित सभा स्थल पहुंचे. नगर आगमन पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. कमलनाथ को आयुष डॉक्टर्स ने ज्ञापन सौंपा. रास्ते में एसटी-एसटी बिल संशोधन पास करने के खिलाफ उनको काले झंडे भी दिखाए गए.
कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौशालाएं बनाई जाएंगी. किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा. वे यहां यात्रा में शामिल होने नहीं आए हैं. मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह की नर्मदा यात्रा, किसान यात्रा और जन आशीर्वाद यात्रा पर कटाक्ष किया. कहा मुख्यमंत्री को विज्ञापन छपवाने और यात्रा करने का बड़ा शौक है. अच्छे काम करने पर जनाशीर्वाद यात्रा की जरूरत नहीं पड़ती, जनता खुद व खुद आशीर्वाद देने आती है. प्रदेश सरकार ने व्यापम घोटाला करके भ्रष्टाचार की एक नई व्यवस्था बनाई, हर प्रकार का माफिया भाजपा सरकार में है. नोटबंदी ने पूरी अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया.
युवाओ के बेरोजगार होने को लेकर चिंता व्यक्त की.
सभा में शामिल होने पठारी, बासौदा, विदिशा और आसपास के क्षेत्रो से बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के विधायक नेता-कार्यकर्ता पहुंचे.
No comments:
Post a Comment