हर्षिता याट्सपर्सन ऑफ द ईयर
भोपाल की हर्षिता तोमर चुनी गईं याट्सपर्सन ऑफ द ईयर. वही गोविंद बैरागी को मोस्ट प्रॉमिसिंग सेलर ऑफ द ईयर और उमा चौहान को बेस्ट वुमन सेलर ऑफ द ईयर ख़िताब मिला. तीनो अवार्ड को उनके कोच अर्जुन अवॉर्डी जीएल यादव ने ग्रहण किया. वहीं सेलिंग खेल को प्रोत्साहन के लिए सेक्रेट्री नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल तथा संयुक्त संचालक खेल डॉ. विनोद प्रधान को बेस्ट प्रमोटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया है.
No comments:
Post a Comment