सीआईएससीई 10वी, 12वी रिजल्ट
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(सीआईएससीई) ने 10वी(ICSE) और 12वीं(ISC) का रिजल्ट जारी किया, 10वीं में 98.54% और 12वीं में 96.52 प्रतिशत पास. कक्षा 12वीं में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल ने साइंस स्ट्रीम में और बंगलूरू की विभा स्वामीनाथन ने ह्यूमेनिटी में 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने वाले पहले छात्र बने. वही 10वी में मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया.
No comments:
Post a Comment