गुरुवार दोपहर झेलम एक्सप्रेस(11077) में झूठी बम की सूचना मिलने पर रेल विभाग में हड़कंप मच गया. आनन फानन में ट्रेन को गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर रोककर सर्च ऑपरेशन किया गया. यह ऑपरेशन करीब तीन घंटे तक चला. सर्च ऑपरेशन में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. जांच के लिए ट्रेन को पूरी तरह से खाली कराकर सर्चिंग की गई. सर्च ऑपरेशन के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने सारे यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेकर सघन सर्चिंग अभियान शुरू किया. जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड सहित रेलवे के आला अफसर भी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान रेलयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
जांच में स्थानीय पुलिस बल, रेलवे पुलिस बल, शासकीय रेलवे पुलिस के साथ ही विदिशा और बीना से बुलाये विशेष जांच दल, डॉग स्क्वॉड ने मिलकर ट्रेन की तलाशी शुरू की. मौके पर विदिशा पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भी पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक झांसी डीआरएम को किसी शख्स ने फोन कर बम की सूचना दी थी कि ट्रेन में बम है. पुणे से चलकर जम्मूतवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस के बी-5 कोच में बम होने की सूचना मिली थी.
bomb searching in jhelum express Ganjbasoda |
No comments:
Post a Comment