प्रसादी वितरण और भंडारे के साथ जीवाजीपुर गंजबासौदा में चल रही 9 दिवसीय श्रीराम कथा का मंगलवार को समापन हुआ. आखिरी दिन प्रसाद ग्रहण करने हजारों की तादाद में शहरी और ग्रामीण श्रद्धालु, संतजन कथा स्थल पहुंचे. कथा स्थल के समीप ही मनोरंजन मेला लगाया गया था. यहां पर भगवान के सामान, बच्चों के खिलौने, झूले आदि के स्टॉल लगाए गए थे.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीतारमण शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए वेदांती महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया. कथा का आयोजन कंसल परिवार द्वारा किया गया था.
स्वामी रामकमल दास जी के प्रवचन से प्रेरित होकर श्रद्धालुओं ने गौशाला, आश्रम और मंदिर निर्माण हेतू बढ़-चढ़ कर धन राशि दान की.
श्रीराम कथा का संस्कार चैनल ने लाइव प्रसारण किया गया. इसकी वजह से दूर-दूर के श्रद्धालु जो कथा में शामिल नहीं हो सके उन्होंने टीवी और यूट्यूब के माध्यम से कथा का श्रवण किया
श्रीराम कथा का शनिवार 18 नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ था. कथा स्थल तक आने-जाने के लिए वाहन चालको ने तय दर के हिसाब से ही किराया लिया. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सहयोग प्रदान किया सुरक्षा के लिए तैनात रहे.
नवांकुर विद्यापीठ स्कूल के बच्चों ने कठपुतली नृत्य से रामायण की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.
No comments:
Post a Comment