कालाबाग स्थित सिद्देश्वर महादेव मंदिर में ज्योतिर्लिंगों की स्थापना के लिए शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है. कलश यात्रा तहसील के शिव मंदिर से प्रारंभ की गई जो जयस्तंभ बरेठ रोड होते हुए कालाबाग धर्मकांटा मंदिर पहुंची.
![]() |
द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा |
यात्रा में ध्वजवाहको के पीछे भजन मंडलिया थी. इस यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी. रास्ते भर भजन कीर्तन होते रहे. यात्रा का कई जगह स्वागत किया गया. यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया.
कार्यक्रम के दौरान मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग, श्री राधाकृष्ण, श्री लक्ष्मीनारायण और श्री परशुराम की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है. आयोजन के समापन पर 24 अप्रैल को भंडारा किया जाएगा. यज्ञ में पंचांग पूजन, ब्राहाण वरण, अग्नि स्थापना की गई.

No comments:
Post a Comment