गणेश घाट पर चल रही श्रीमद भागवत कथा संपन्न हुई. कथा के आयोजन से पहले विशाल कलश यात्रा निकाली गई. कथा वृंदावन से पधारे श्री स्नेह बिहारी महाराज(कामवन) द्वारा की गई. सागर में गणेश घाट पुरव्याऊ टौरी पर कथा आयोजित की गई. कथा श्रवण के लिए रोजाना भक्तो की भीड़ उमड़ी. 3 से 9 सितंबर तक कथा हुई. धर्म लाभ लेने आसपास के क्षेत्रो से भी श्रद्धालु पहुंचे.
कथा के समापन पर हवन यज्ञ और प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. भागवत कथा अमृत वर्षा ज्ञानयज्ञ के जजमान रविशंकर रजक बने. कथा व्यवस्था करने में पुरव्याऊ टौरी वार्ड के लोगो ने सहयोग प्रदान किया. तीसरी बार महाराज की कथा का आयोजन किया गया
No comments:
Post a Comment