funeral of sant govind das ji maharaj Ganj Basoda |
नौलखी आश्रम के महंत और स्वर्गीय संत जगन्नाथ दास जी महाराज के शिष्य गोविंददास जी महाराज पंचतत्व में विलीन हुए. उनका अंतिम संस्कार बेतवा तट स्थित नौलखी घाट पर किया गया. महाराजश्री की अंतिम यात्रा नौलखी मंदिर से प्रारंभ होकर गंजबासौदा के प्रमुख मार्गो से होते हुए नौलखी आश्रम पहुंची. जहाँ उन्हें नौलखी खालसा के श्रीमहंत राममनोहर दास जी महाराज ने मुखाग्नि दी. अंतिम क्रियाक्रम संस्कार पं. केशव शास्त्री के मार्गदर्शन में संपन्न हुईं.
उन्ही अंतिम दर्शन यात्रा में हजारो श्रद्धालु साधु-संत शामिल हुए. रास्ते में श्रद्धालुओं ने श्रीफल और पुष्पमालाएं अर्पित की. देवलोकवासी महंत गोविंददास जी महाराज काफी समय से अस्वस्थ थे.
No comments:
Post a Comment