चाचा नेहरू की जयंती पर मंगलवार को जिलास्तरीय बाल
अधिकार मेले का आयोजन किया गया. नेहरू जी के जन्मदिवस पर शहर में कार्यक्रम
आयोजित किए गए. एसजीएस कालेज में आयोजित बाल अधिकार मेले में शहर
में पहली बार ऐसा मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम का आयोजन संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय
में हुआ.
शहर के स्कूलों के विद्यार्थियों ने
सांस्कृतिक, सामजिक, नैतिक, पर्यावरण, वैज्ञानिक सहित समस्त तकनीकियो को मेले में
प्रस्तुत किया. इस बाल आनंद मेले में विद्यार्थियों की उत्सुकता देखते ही बन रही
थी.
बच्चो ने विविध स्टाल लगाए जैसे आइसक्रीम, जूस,
बर्गर, पेटिस आदि बेचे और मुनाफा भी कमाया. कुछ विद्यार्थियों ने खेल के माध्यम से, कुछ ने
पढाई करने के आधुनिक व् सरलतम तरीको से अवगत कराया. इस मेले में अभिभावकों की उपस्तिथि भी
देखने को मिली.
मेले का समय प्रातः 10 बजे से शाम चार बजे तक
रखा गया था. बाल अधिकार मेले में बाहर से आये हुए कलाकारों
ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी. बेटियों की समाज में अहम् भूमिका को बच्चो ने अपनी
प्रस्तुतियों के माध्यम से साक्षत्कार कराया.
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के अन्य स्थानों की
भी प्रस्तुतिया शामिल थी. इनमे सबसे सराहनीय कठपुतली नृत्य था जो उपस्थित छात्रो-पालको
का मन मोह रहा था.
मेले में सुरक्षा के लिए प्रशासनिक अधिकारी व
एनसीसी के छात्रो ने व्यवस्था संभाली समस्त शिक्षकगणों ने भी छात्रो के साथ सामंजस्य
बनाये रखा और छात्रो का मनोबल बढाया.
मेले में शामिल होने छात्रो-पालको के अलावा शहर
से और बाहर से भी भारी जनसमुदाय शामिल हुआ.
बाल अधिकार मेला गंजबासौदा
बाल मेला गंजबासौदा
|
No comments:
Post a Comment