सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के मॉडेम पर पिछले हफ्ते मालवेयर अटैक हुआ. बीएसएनएल ऑफिस गंजबासौदा में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की अपने बंद मॉडेम को रिसेट करवाने पासवर्ड बदलवाने कतार लगी रही.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड यूजर्स को तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी है. BSNL ने अपने कस्टमर्स को मैसेज भेजकर कहा कि वे पहले से रखे गए डिफाल्ट सिस्टम पासवर्ड को तुरंत बदल दें.
मैलवेयर अटैक का असर देश के लगभग 2000 ब्रॉडबैंड मॉडेम पर हुआ.
इनमें सबसे ज्यादा वो ग्राहक प्रभावित हैं, जिन्होंने डिफॉल्ट पासवर्ड एडमिन को बदला नहीं था.
बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, हालात से मोटे तौर पर निपट लिया गया है. हम ग्राहकों को सलाह दे रहे हैं कि वे अपने पासवर्ड तुरंत प्रभाव से बदल लें. पासवर्ड बदलने के बाद वे ब्रॉडबैंड के इस्तेमाल को लेकर चिंतित नहीं हों.
गौरतलब है की कि भारत में लगातार मैलवेयर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सायबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने सरकार और बैकों को पुख्ता सावधानी रखने की सलाह दी है.
इसका असर बीएसएनएल के केवल एक हिस्से पर हुआ बांकी कोर नेटवर्क, बिलिंग या अन्य प्रणाली सुरक्षित है.
भारत में पिछले एक साल में मालवेयर अटैक से जुड़ी घटनाओं में तेजी आई है. इसके पीछे प्रमुख कारण लोगों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही है. ज्यादातर लोग ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करते समय पासवर्ड चेंज नहीं करते है.
No comments:
Post a Comment