विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
बासौदा न्यायालय के तत्वाधान में विधिक साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया. कैम्प का आयोजन बासौदा के पास ग्राम बरेठ के सरकारी विद्यालय में किया गया. विद्यालय में उपस्थित शिक्षक श्री तोमर साहब ने आए हुए अतिथियों का अपने उद्बोधन के द्वारा स्वागत किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री मुद्गल सर ने उपस्थित सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया तथा इस तरह के और भी कार्यक्रम विद्यालय में करने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम में सभी अतिथि गणों ने विधिक साक्षरता में भारतीय संविधान में प्रधान नागरिकों के मौलिक अधिकार कंप्यूटर द्वारा किए जा रहे अपराध एवं यातायात नियम तथा स्वच्छ भारत के संबंध में अपने-अपने विचार रखें.
अतिथिगणों में श्री बृजेंद्र रावत साहब न्यायाधीश श्री चंद्रसेन मोबाइल साहब न्यायधीश तथा युवा अधिवक्ता आकाश माहेश्वरी एवं सुरेंद्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे.
उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के बच्चों तथा शिक्षकों एवं ग्राम वासियों को यातायात संबंधित नियम तथा लाइसेंस इंश्योरेंस पर हेलमेट संबंधित कानूनी प्रावधान बच्चों को बताएं.
श्री मोबाइल साहब ने बच्चों को साइबर क्राइम कंप्यूटर के द्वारा किए जा रहे क्राइम एवं WhatsApp तथा Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट तथा फोटो शेयर करना जो कि एक अपराध की श्रेणी में आता है. अकाउंट हैकिंग ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा किसी के पैसे बिना इजाजत के निकाल लेना तथा अपने बैंक एटीएम का पिन किसी को ना बताना आदि बातें अपने उद्बोधन में बच्चों को बताई.
युवा अधिवक्ता श्री आकाश महेश्वरी द्वारा बच्चों को भारतीय संविधान में दिए गए उनके मौलिक अधिकार व दायित्वों के बारे में बताया गया. बच्चों को बताया गया कि अगर सभी नागरिक अपने दायित्वों का पालन करेंगे तो किसी भी तरह की अधिकारों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. भारतीय संविधान द्वारा उन्हें समानता से रहने का तथा फ्री शिक्षा का एवं स्कूल में भोजन यूनिफार्म किताबे आधी सरकार के द्वारा वितरण करने संबंधित जानकारी, सरकार के द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग सरकारी योजनाएं जिनके द्वारा बच्चों को स्कूल द्वारा प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप के बारे में बताया.
अंत में अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बच्चों को बताया कि राज छुपाने वाला भी अपराध करने वाले से बड़ा अपराधी होता है इसलिए कभी भी किसी को अपराध नहीं छुपाना चाहिए तथा कोई भी अपराध की आपको सूचना मिले तो आपको तुरंत अपने समीप पुलिस को देनी चाहिए.
विद्यालय में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी, ग्राम पंचायत के सरपंच, समाजसेवी एवं व्यापारी श्री घनश्याम गुप्ता सहित ग्रामवासी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें.
विधिक साक्षरता शिविर बरेठ गंजबासौदा |
No comments:
Post a Comment