श्रावण मॉस में मानस भवन में चल रहे सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण का समापन हुआ. नगर में 11 दिनों से भक्तो द्वारा शिवलिंग निर्माण का किए जा रहे थे. निर्माण के समापन पर परम् पूज्य संत श्री परशुराम जी महाराज ने क्षेत्र की जनता को आशीर्वाद दिया. गंज बासौदा को जिला बनाने का आशीर्वाद दिया.
इस अवसर पर नागरिक सेवा समिति, श्री रामायण ट्रस्ट मंडल, सनातन धर्म सेवा समिति, शिवलिंग निर्माण समिति, हार्ड वेयर एसोसिएशन, सदाशिव नारायण पिंगले समिति, असेंट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, लक्ष्य श्री इंटरप्राइजेज गंजबासौदा, सर्व दलीय गौ रक्षा मंच, जैन मिलन संघ, जागृति महिला मंडल, पूज्य सिंधी पंचायत, पंजावी समाज मित्र मंडल, लायंस क्लव, इनर व्हील क्लव, चेतना सेवा समिति, माँ सरस्वती संघ मित्र मंडल, जैन महिला मित्र मंडल, माँ कृष्ण भागवत गीता मंडल, मैना समाज ग्रामीण अंचल, गंज बासौदा जिला बनाओ अभियान समिति सहित हजारो की संख्या में भक्तगण मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment