शिक्षक दिवस पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शिक्षको को सम्मानित किया. मसूदपुर गंजबासौदा में वरिष्ठ अध्यापक(रसायन) कृष्णा शर्मा को उप राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. कृष्णा शर्मा सेवानिवृत्त पटवारी रविस्वरुप शर्मा की पुत्री है. यह पुरुस्कार प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल के कुल 219 शिक्षको को दिए गए. इनमे 124 शिक्षको को शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी(आईसीटी) का उपयोग करने के लिए दिया गया है.
देश की राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि शिक्षक भारत के भाग्य विधाता हैं जो अपनी ऊर्जा नए भारत के निर्माण के लिए विद्यार्थियों को गढ़ने में लगाते हैं.
इस दौरान नायडू ने शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें 'गुमनाम नायक' बताया. बाद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पुरस्कार पाए इन 219 शिक्षकों से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की.
No comments:
Post a Comment