रविवार को महामंडलेश्वर दाती महाराज गंजबासौदा पधारे. विश्रामगृह में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. बासौदा उपजेल का भ्रमण किया. जेल में कैदियों को द्वारा से जुर्म न करने का मशविरा दिया. शाम को बर्रीघाट मार्ग स्थित शनिदेव मंदिर पर सत्संग का आयोजन किया गया.
दाती महाराज ने कहा भगवान शनि न्याय के देवता है. माता पिता की सेवा करने वाले का शनिदेव अहित नहीं करते. मनुष्य के कर्मों के अनुसार उसे फल मिलता है. भगवान शनिदेव ने कभी किसी का बुरा नहीं किया.
दाती महाराज |
No comments:
Post a Comment