नोट बंदी की वर्षगांठ को कांग्रेस पार्टी ने काला दिवस के रूप में मनाया. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रेलवे स्टेशन से जयस्तंभ चौक तक नोट बंदी की अर्थी निकाली. जय स्तंभ चौक पर दाह संस्कार किया.
नुक्कड़ सभा आयोजित की गई. नोट बंदी से प्रभावित हुए किसान, व्यापारी, महिलाऔ और मजदूरों की व्यथा बताई गई. प्रदर्शन यात्रा में महिलाएं भी शामिल हुई. शव यात्रा को महिलाओ, कार्यकर्ताओं ने कंधा दिया. शवयात्रा का दाह संस्कार से पहले महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने मातम मनाया. इसके बाद मुखाग्नि दी गई.
जयस्तंभ चौक पर विधायक निशंक जैन ने सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाए कहा केंद्र सरकार का निर्णय भले ही आम लोगों के लिए परेशानी का का कारण रहा लेकिन भाजपा के नेताओं के लिए यह फायदे का निर्णय रहा.
कांग्रेस पार्टी विधायक गंजबासौदा |
नोटबंदी वर्षगांठ गंजबासौदा |
नोटबंदी शव यात्रा |
कांग्रेस नारेबाजी जयस्तंभ चौक गंजबासौदा |
No comments:
Post a Comment