बरेठ रोड स्थित सैंट जोसफ स्कूल बासौदा मे क्रिसमस न्यू इयर पर पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

स्कूल के विध्यार्थियों ने गीत नृत्य प्रस्तुत कर क्रिसमस पर्व का आगाज किया. स्कूल परिसर मे बाल मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम मे शामिल मुख्य अतिथि, ब्रदर एंथनी, ब्रदर वास्टीन ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया. बरेठ रोड काला बाग स्थित भारत माता कान्वेंट स्कूल मे भी क्रिसमस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बच्चो ने जिंगल बेल जिंगल बेल सॉन्ग की धुन पर स्कूल आडिटोरियम मे परफ़ार्म किया. बच्चों ने सांता क्लास की वेश-भूषा में थिरकते हुए कार्यक्रम मे शामिल अतिथियों को खूब लुभाया. स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम मे बच्चो के संग अभिभावकों ने भी मेले का लुत्फ उठाया.

बच्चों के इस रंगारंग कार्यक्रम सह क्रिसमस पार्टी को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का भरपूर योगदान रहा.



No comments:
Post a Comment